Affilation

स्थापना : संस्थान के तत्वावधान में शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय की स्थापना जुलाई,1965 में की गई।
विश्वविधालय सम्बद्वता : सन 1965 से 1988 तक महाविधालय राजस्थान विशवविधालय, जयपुर से सम्बद्व रहा। सत्र 1989-90 में महाविधालय को महर्षि दयानन्द विश्वविधालय अजमेर से स्थायी मान्यता प्राप्त हुई। Ref No. F-14(162)Acad-11/UOA/90/19444-455 dated 20.06.90 सन 2003 में राजस्थान सरकार के आदेशानुसार महाविधालय की सम्बद्वता को कोटा विश्वविधालय के अधीन स्थानान्तरित कर दिया गया।
एन सी टी ई सम्बद्वता : एन सी टी ई ने पत्र क्रमांक : उक्षेस /राअशिप/एफ़-5(4)96-97/2429 द्वारा दिनांक 09-07-96 को 120 सीटें प्रदान करते हुए पाठ्यक्रम जारी रखने की अनुमति प्रदान की।

Back to top